खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हो गया है। बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कुल 22 लोगों की मौत हो गई है, जानकारी के अनुसार इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. ये हादसा मंगलवार की सुबह ग्राम दसंगा के पास हुआ. ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य अभी भी जारी है और लोगों को बस से निकाला जा रहा है. ये बस खरगोन जिले के सेगांव से इंदौर को जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।  हादसे में नौ महिलाएं, तीन बच्चे और नौ पुरुषों समेत कुल 22 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक खरगोन के बताए जा रहे हैं। 10 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 22 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

#MPKhargoneBusAccident,#KhargoneBusAccident,