नई दिल्ली,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे पहलवानों के धरने के बीच बुधवार रात को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है। पुलिस से झड़प के दौरान कुछ पहलवानों को चोट लगने के बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं। 

मीडिया से बात करते हुए पहलवान संगीता फोगाट फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से पहलवानों के समर्थन की अपील की। संगीता के पति बजरंग पूनिया भी उनके साथ मौजूद रहे। संगीत ने ट्वीट कर लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा- हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। आप सभी जल्द से जल्द जंतर-मंतर पहुंचें पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान राकेश यादव का सिर फूट गया। इसके अलावा विनेश के भाई दुष्यंत के भी सिर में चोट आई है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है। हालांकि पुलिस ने मारपीट की खबर से इनकार किया है. वहीं पुलिस ने जंतर मंतर को पूरी तरह से सील कर दिया है. किसी को भी धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं दी है. मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिसवाले ने हमलोगों को गाली दी. एक पुलिस वाले ने शराब पी रखी थी. उसने मारपीट की है. उन्होंने सवाल किया कि इसी दिन देखने के लिए क्या उन लोगों ने देश के लिए मेडल लाया था. हमारा पहलवान घायल है उसे अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे थे.

वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड्स लेकर आये थे. जबकि इसकी इजाजत नहीं थी. जब इसको रोका गया तो समर्थक ट्रक से बेड्स निकालने को लेकर आक्रामक हो गए. इस दौरान एक छोटी तकरार हुई जिसमें सोमनाथ भारती और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. इधर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जंतर मंतर पर पहलवानों को फोल्डिंग देने गए थे. उन्होंने मीडिया से बताया है कि उन्हें दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में लेकर रखा गया है. 

पूर्व पहलवान राजवीर ने बताया कि बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए ‘फोल्डिंग' चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने हमें पीटना शुरू कर दिया. बजरंग पूनिया के रिश्तेदार दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें आई हैं.  पुलिस ने चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर नहीं आने दिया. यहां तक कि महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है.

#WrestlersProtest,#DelhiPolice, #SakshiMalik,#VineshPhogat, #SangeetaPhogat,#BajrangPunia,