खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मास्को में क्रेमलिन ने दावा किया है कि पुतिन की हत्या करने की साजिश के तहत रूसी राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई। राहत की बात यह है कि पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। क्रेमलिन ने कहा कि वह कथित हमले को एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और रूसी संघ के राष्ट्रपति की जान लेने का एक प्रयास" मानता है. क्रेमलिन के अनुसार, रूस की सेना ने यूक्रेन द्वारा रात के समय लॉन्च किए गए दो ड्रोन को रशियन प्रेसिडेंशिल हाउस के ऊपर मार गिराया है. ये ड्रोन रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला करने आए थे. रूसी सरकार के आरोप हैं कि यूक्रेन को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश घातक हथियार मुहैया करा रहे हैं. यूक्रेन को अब तक अरबों डॉलर के छोटे-बड़े हथियारों की खेप मिल चुकी है. बताया जा रहा है​ कि उसके पास अत्याधुनिक ड्रोन की फ्लीट भी है. रूस का कहना है कि क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है और उसने इसका आरोप यूक्रेन पर लगाया है. आपको बता दें कि जिस ड्रोन से क्रेमलिन पर हमला किया गया, उसे रूस ने मार गिराया है. सूत्रों की मानें तो इस हमले में रूसी राष्ट्रपति पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि क्रेमलिन को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है. इस बीच यूक्रेन की जेलेंस्की सरकार का बयान आया है. यूक्रेन ने रूस के आरोपों को प्रोपेगैंडा बताया है. यूक्रेनियन सरकार का कहना है कि उन्होंने मॉस्को में कोई ड्रोन नहीं भेजे.

#RussianPresidentVladimirPutin, #Vladimir Putin#RussiaUkraineWar, #PutinMurderAttemptnews, #Ukraine DroneAttackAtKremlin,