प्रेमनगरवासियो ने विकास कार्य कराने पर विधायक सविता कपूर का जताया आभार
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए जाने पर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने कैंट विधायक सविता कपूर का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता हरीश कोहली ने कहा कि इस पिछले एक साल में प्रेमनगर में अनेक स्थानों पर सड़को का कार्य हुआ और बारातघर हो या मिनी स्टेडियम ऐतिहासिक कार्य प्रेमनगर में हो रहे हैं ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि मैं आभारी हूं आपकी की आप लोग मेरे साथ है जो कार्य कपूर साहब कर रहे थे मेरा प्रयास है उन्ही को आगे लेकर चले । पिछले एक वर्ष में आप लोग के सहयोग से ही लगभग 70 लाख से अधिक धनराशि विधायक निधि के माध्यम से , 2.50 करोड़ की अधिक की धनराशि का स्टेडियम और केहरी गाँव मे बारात घर का निर्माण हुआ है । प्रेमनागर में सड़कों के कार्य भी बहुत तेज़ी से हुए है । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियो को विधायक कपूर द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर गुरुसिंह सभा, सनातन धर्म मंदिर,महावीर सेवा समिति, स्वर्ग आश्रम, वाल्मीकि समाज , केहरी गाँव कल्याण समिति द्वारा द्वारा विकास कार्यो के लिए सविता कपूर जी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर हरीश कोहली, विक्की खन्ना, अर्जुन कोहली,हिमांशु गोगिया, कैप्टेन भूपाल चंद, शुभाष माकिन, भूषण भटिया, भगत सेठी, रमेश काला, आलोक आहूजा, नीरू छिब्बर, अखिल भटिया, योगेंद्र कोहली, ललित, मनीष पाल, आदि लोग मौजूद रहे ।

#dehradunnews,#uttarakhandnews, #MLA Savita Kapoor ,,







