International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 21 जून यानि आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. समूचे भारत में भी अलग अलग जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तमाम हस्तियां ट्विटर पर देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपनी फोटो पोस्ट कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए योग को अपनाने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा, "समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं 'ऊर्जावान व स्वस्थ भारत' के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों.
##InternationalYogaDay2023,#cmyogi,#upnews,#Yoga Day 2023,







