(स्पोर्ट्स डेस्क) : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद एक बहस भी शुरू हो गयी हैं इसी क्रम में वेस्टइंडीज दौरे को लेकर सुनील गावस्कर ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं गावस्कर का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पूरी भारतीय बल्लेबाजी यूनिट ने निराश किया फिर क्यों पुजारा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. गावस्कर ने कहा "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चली गई है। हम वहां चूक गए। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अधिक युवाओं को मौका न देकर टीम इंडिया ने एक 'अच्छा मौका' गंवा दिया है। सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बात करते हुए इंडिया टुडे से कहा, 'स्पष्ट रूप से, केवल एक खिलाड़ी को बाहर किया गया है जबकि बाकी भी असफल रहे. मेरे लिए, बल्लेबाजी विफल रही. अजिंक्य रहाणे के अलावा किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए हैं तो फिर पुजारा को ही क्यों टीम से हटाया गया. हमारी बल्लेबाजी विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है?

#Cheteshwar Pujara,#India vs West Indies,#IND vs WI,#Sunil Gavaskar,#BCCI,