देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मानसून की पहली बारिश के साथ ही उसका प्रकोप दिखना शुरु हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है, मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश का कहर सिर्फ पहाड़ों पर नहीं है, बल्कि इसका असर देश के कई राज्यों में दिख रहा है. कई राज्यों में मानसून पहुंचने के एक दिन बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए मुंबई और मध्य महाराष्ट्र समेत तटीय क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात से हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत तो दे दी, लेकिन कई इलाकों के लिए ये बारिश परेशानी का सबब लेकर आई. उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का प्रकोप शुरू हो गया है और बिजनौर में हुई बेतहाशा बारिश के बाद गंगा पुल का अप्रोच बह गया है. इस वजह से मेरठ और बिजनौर का रास्ता बाधित हो गया है.

#Uttarakhand Weather #Rainfall Alert, #Monsoon Alert,#Weather Report,#Monsoon Update,