खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): सीएम योगी ने रविवार को नोएडा में 1718 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विकास परियोजनाओं में सेक्टर-78 में स्थित वेद वन पार्क, सेक्टर-123 में एक सब-स्टेशन का निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत करीब 142 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पर्थला सिग्नेचर ब्रिज फ्लाईओवर का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस ब्रिज के उद्घाटन से यात्री अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आसानी से आ-जा सकते हैं। सीएम योगी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में नई पहचान बना रहा है। वहीं विपक्षी दल भारत की इस विकास यात्रा में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर आपातकाल के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और समाजवादी पार्टी को भी घेरा। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को रौंदा था, आज उनके साथ समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, जेडीयू और जेपी के अनुयायी कहे जाने वाले अन्य दलों की सांठ-गांठ हो रही है।

#CM Yogi in Noida,#UP News,#Noida News,#CM Yogi,