खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।. वहीं, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इन पांच ट्रेनों के साथ अब देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है। इसके साथ ही तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली. इससे पहले पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से उनके फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की। मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिली. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके को राजधानी भोपाल से कनेक्ट करेगी. यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी. इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल है. इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी.  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही पीएम अपने इस दौरे के दौरान देश भर के 3 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी यहां 10 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद भी कर रहे हैं.इसी साल एमपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. जिन राज्यों में चुनाव होने उनमें एमपी सबसे बड़ा राज्य माना जा रहा है. 

#Vande Bharat Express Launch,#PM Modi Bhopal Visit,#PM Modi,#Vande Bharat Express,