(स्पोर्ट्स डेस्क)  : सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में दो बार के वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए हरा दिया. वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें और भी कम हो गई। अब उसे भारत में होने वाले फाइनल इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में नीदरलैंड ने भी नौ विकेट पर 374 रन बना दिए। मैच टाई होने पर सुपरओवर में पहुंचा। वनडे में यह तीसरी बार रहा जब कोई मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा हो। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने एक 30 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ जेसन होल्डर पर 3 छक्के और 3 चौके लगाए. 31 रनों की पाछी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 5 गेंदों में सारे विकेट गंवाकर 8 रन ही बना सकी। 

#ODI World Cup Qualifier,#ODI World Cup 2023,#ODI World Cup,#ICC,#BCCI,