(बॉलीवुड डेस्क): रणदीप हुड्डा की आने वाली सस्पेंस कॉप-ड्रामा फिल्म ‘सार्जेंट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा एक्शन, सस्पेंस और फुलऑन ड्रामा के साथ मर्डर मिस्ट्री सुलझाते दिखाई दे रहे हैं. प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित 'सार्जेंट' एक सस्पेंस कॉप-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में हैं। रणदीप के अलावा फिल्म में अरुण गोविल, आदिल हुसैन और सपना पब्बी भी अहम भूमिका में हैं। वहीं, ट्रेलर को देखकर फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है है और अब फैंस को इस फिल्म के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म सस्पेंस और कॉप ड्रामा से भरी हुई है। साथ ही इसमें एक्शन, सस्पेंस और रिस्क का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। 

#Sergeant Trailer,#Bollywood News,#Randeep Hooda,#Randeep Hooda New Movie,