डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ '72 हूरें' का ट्रेलर
(बॉलीवुड डेस्क): सेंसर बोर्ड ने फिल्म 72 हूरें के ट्रेलर को को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है, फिर भी मेकर्स ने इसका ट्रेलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है. 2 मिनट 31 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी लोगों का ब्रेन वॉश करते हैं और मासूम लोगों को दूसरों की जान लेने को मजबूर करते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी को कुर्बान करता है तो खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं. ’72 हूरें’ को संजय पूरण सिंह चौहान ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण अशोक पंडित ने किया है. सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट करने के बाद से फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ गई है. ट्रेलर में ह्यूमन बॉम्ब बनने की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे जन्नत की राह दिखाने के नाम पर ब्रेन वॉश किया जाता है. फिलहाल ट्रेलर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है और इसे शेयर किया जा रहा है. यह फिल्म आतंकवाद की क्रूर सच्चाई को दिखाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और उसके बाद दूसरों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे.
#72 Hoorain Trailer Out, #72 Hoorain Trailer,







