भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड का शेड्यूल जारी
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड का शेड्यूल जारी हो गया हैं, आईसीसी ने मंगलवार को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया. भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। बहरहाल, 10 टीमें 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 स्थानों पर खिताब के लिए लड़ेंगी, जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे। वहीं, भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। सभी नॉकआउट मैच डे-नाइट मैच होंगे और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे शुरू होंगे।
कुल 10 मैदानों पर होंगे मैचः हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता।
विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसे टूर्नामेंट के मेजबान पड़ोसी देश भारत में टीम भेजने के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है, हालांकि पाकिस्तान यदि आईसीसी ईवेंट में पार्टिसिपेट नहीं करता है तो उसे भविष्य में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह वर्ल्ड कप खेलने भारत न आए।
#ICC ODI World Cup 2023 Schedule, #ICC 2023 ODI World Cup,#ODI World Cup 2023, #ICC,#BCCI,#Team India,







