आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत रखा बरकरार
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एमपीसी बैठक में लिये गए फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार तीसरी बार आम सहमति से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. इससे पहले लगातार बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में ढाई फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह साफ है कि अब किसी प्रकार का लोन में ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा. आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया गया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वाणिज्यिक क्षेत्र को संसाधनों का प्रवाह इस साल बढ़कर 7.5 लाख करोड़ रुपये हुआ. पिछले साल यह 5.7 लाख करोड़ रुपये था. आगामी त्योहारों के दौरान निजी उपभोग तथा निवेश गतिविधियों को समर्थन मिलने की उम्मीद है. आरबीआई की तरफ से लगातार तीसरी बार रेपो रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया. यानी रेपो रेट पुराने स्तर पर ही कायम है. इसमें बदलाव न होने से आपकी ईएमआई भी पुराने स्तर पर ही बनी रहेगी.
#Repo Rate & Reverse Repo Rate,#RBI MPC Meeting,#RBI Monetary Policy,#RBI,#Reserve Bank of India,







