लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 77वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास और विधानसभा पर भी तिरंगा फहराया. इस मौके पर सीएम योगी ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा- अधिकार के साथ-साथ अगर हमें कर्तव्यों का बोध भी हो, तो स्वाभाविक रूप से अधिकार व कर्तव्य का समन्वय भारत की समृद्धि के लिए, भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए, हम सबको आगे बढ़ने और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे पाएगा। सीएम योगी ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे  हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है। इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता दिवस की पूरे उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमृत काल की बेला में देश की आजादी का यह महोत्सव हम सभी प्रदेशवासियों को एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है. इसके साथ ही अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने देश के वीर सपूतों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा की 6 वर्षो में हमने उत्तर प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की है. उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार से जोड़ा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. 

#Independence Day,#Independence Day 2023,#Happy Independence Day 2023,#UP News,#CM Yogi,#Yogi Adityanath,