बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता बने यूट्यूबर एल्विश यादव
(बॉलीवुड डेस्क): बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता बने यूट्यूबर एल्विश यादव, बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ एल्विश यादव ने 25 लाख का इनाम भी जीता है.अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर अप रहे और मनीषा रानी सेकेंड रनर अप रहीं. बिग बॉस ओटीटी के टॉप फाइव में एल्विश यादव के साथ अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट थीं. इन सभी को पीछे छोड़ते हुए एल्विश यादव ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. सलमान खान ने उन्हें अपने हाथों से बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी सौंपी. बिग बॉस के विनर का चयन ऑडियंस के वोटिंग के आधार पर होता है. कुछ दिन पहले ही वोटिंग शुरू की गई थी. जिसमें जनता ने एल्विश यादव को सबसे ज्यादा पसंद किया और उन्हें भारी संख्या में वोट देकर विजेता बनाया. बता दें, पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं.
#Elvish Yadav,#Bigg Boss OTT 2 Winner,#Bigg Boss OTT,#Bollywood News,#,







