77 वे स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा प्रेमनगर कांवली मंडल द्वारा वार्ड नंबर 43 द्रोणपुरी में किया गया ध्वजारोहण
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रेम नगर कांवली मंडल के उपाध्यक्ष राहुल चौहान ने वार्ड नंबर 43 द्रोणपुरी के 25 नंबर बूथ अर्जुन एनक्लेव पर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर , क्षेत्रीय पार्षद रजनी देवी ने ध्वजारोहण कर सभी कॉलोनी वासियों को 77 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष सोनू कुमार, शक्ति केंद्र संयोजक सुदेश्वर ठाकुर, अर्जुन एंक्लेव सोसाइटी के सचिव विपिन सिंह, धर्मेश, राजेंद्र जोशी, शिल्पी कपिलआदि उपस्थित रहे।
#Independence Day 2023,#Independence Day 2023,#77th Independence Day,







