आज शनिवार को महिला समानता दिवस के उपलक्ष में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत किंचित प्रयास फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला व नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बीएफआईटी सुधोवाला में किया गया ।


इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विशम्भर नाथ बजाज ने की । कार्यक्रम में उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाओं को सम्मानित भी किया गया तथा विभिन्न महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम, तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम में किंचित प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक प्रिंस यादव , क्षेत्र संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच आरएसएस सुरेंद्र सिंह , एबीवीपी  उत्तरांचल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह , बीएफआईटी की डायरेक्टर विमलजीत कौर , प्रियंका पाहवा , डॉ अलका पांडे , अनुपम द्विवेदी सहित विभिन्न महिला ग्राम प्रधान व नारी शक्ति उपस्थिति रही।

# Women Equality Day,#dehradunnews,#uttarakhandnews,#Kinchit Prayas Foundation,