पीएम मोदी ने की 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे की घोषणा, जहां उतरा लैंडर उसे कहा जाएगा 'शिवशक्ति प्वाइंट'
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पीएम मोदी ने की 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाने का ऐलान किया। पीएम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया उस दिन को हिंदुस्तान नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाएगा। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार की दोपहर नई दिल्ली पहुंचने से पहले अपनी ग्रीस यात्रा के बाद सीधे बेंगलुरु गए थे. वहां उन्होंने ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात की थी. ISRO मुख्यालय में पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की . पीएम मोदी ने चांद की उस जगह के नामकरण की घोषणा की जहां पर लैंडर विक्रम उतरा था. पीएम मोदी ने कहा, चांद पर जहां मून लैंडर उतरा है, उस जगह को 'शिवशक्ति प्वाइंट' के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि शिव में मानवता के कल्याण का संकल्प समाहित है और शक्ति से हमें उस संकल्प को पूरा करने सामर्थ्य मिलता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने चांद की सतह पर उस जगह का भी नामकरण किया, जहां चंद्रयान-2 की लैंडिंग हुई थी. पीएम मोदी ने कहा, चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, वो स्थान अब तिरंगा प्वाइंट कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्यास की प्रेरणा बनेगा. ये हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होगी. अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है. पीएम मोदी ने ISRO मुख्यालय में वैज्ञानिकों को संबोधित भी किया था. इस दौरान इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि आज आपके बीच रहकर काफी खुशी महसूस हो रही है. आज मेरा तन-मन खुशियों से भर गया है. मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था. आप सबको सैल्यूट करना चाहता था.
#Chandrayaan 3#Chandrayaan,#ISRO,#National Space Day,#PM modi,,







