मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में टीचर द्वारा कक्षा 5 के बच्चे को स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं से पिटवाने के मामले के वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 तथा 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव खूब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें स्कूल की महिला प्रधानाचार्य के द्वारा एक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे को स्कूल के दूसरे बच्चों के द्वारा थप्पड़ मरवाए जा रहे थे। मीडिया के सामने महिला शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने कहा कि वह विकलांग है, बच्चे को स्कूल का काम दिया गया था जिसे वह संपूर्ण करके नहीं लाया था। वह इस बात की माफी चाहती है कि उसने दूसरे बच्चों से उसे थप्पड़ लगवाए। वीडियो बनाने वाला इस बच्चे का चाचा था,जो मुझे बीच-बीच में कुछ बात कहने के लिए उकसा रहा था। मैं काफी सालों से स्कूल चला रही हूं। मेरे स्कूल में करीब 60 बच्चे हैं, जिनमें से 40 बच्चे मुस्लिम हैं, अब से पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। अगर मेरे मन में किसी समुदाय के प्रति कोई बात होती तो मेरे पास कोई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कैसे भेजता। वह मेरे बेटे समान है, मैं एक मदर टीचर हूं, एक मां को अपने बच्चों को पीटने का पूरा हक होता है। यह वीडियो तोड़ मरोड़ कर वायरल की गई है। मेरी सोच किसी भी समुदाय के प्रति गलत नहीं रही। इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला ने शनिवार को कहा कि संबंधित स्कूल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा, जिसकी शिक्षिका तृप्ति त्यागी के निर्देश पर एक विशेष समुदाय के लड़के को दूसरे समुदाय के सहपाठियों ने पीटा. शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

#Muzaffarnagar News,#UP news,# teacher for slapping student in Muzaffarnagar,