(स्पोर्ट्स डेस्क): 2022 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी सोना जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को पछाड़कर चैंपियन बने। नीरज चोपड़ा एक ही समय में ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. नीरज चोपड़ा का फाइनल में पहला थ्रो फाउल रहने के बाद दूसरे में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. इसके बाद उन्होंने 86 . 32 मीटर, 84 . 64 मीटर , 87 . 73 मीटर और 83 . 98 मीटर के थ्रो फेंके. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 . 82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता. जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए कुल 12 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया था. इसमें नीरज समेत के तीन एथलीट्स शामिल थे. नीरज ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड जीता. वहीं अन्य भारतीय एथलीट्स मेडल नहीं जीत सके.

#World Athletics Championships 2023,#Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem,#Neeraj Chopra Gold Medal,#Neeraj Chopra Gold Medal Javelin Throw,