राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के 2024 में चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में अमेठी की संसदीय सीट पर भाजपा कायम है. अमेठी की सीट से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद हैं. कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, हमारा एक एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा. वहीं इस दौरान अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी जमकर हमला बोला . अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारवारिक सीट रही है. इस सीट से संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी भी लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं. बता दें कि अमेठी कांग्रेस की सीट रही थी लेकिन साल 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी थी.
#UP Congress President Ajay Rai,#Rahul Gandhi Contest Amethi,#UP Politics,#Rahul Gandhi,#Congres,#Lok Sabha Election 2024,







