सनी देओल की ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा गदर
(बॉलीवुड डेस्क): सनी देओल की ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सबसे बड़ा गदर देखने को मिल रहा हैं, 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. 11 अगस्त को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने महज़ एक हफ्ते में ही भारत में 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सनी देओल और उनकी गदर 2 ट्रेड एनालिस्ट और दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बनी हुई है। ‘गदर 2’ फिल्म हिंदी के अलावा दूसरी किसी भारतीय भाषा में रिलीज नहीं हुई है, देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा भी फिल्म ‘गदर 2’ अगले कुछ हफ्तों में छू सकती है। सिर्फ आठ दिन में 300 करोड़ रुपये कमाना भी इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 'गदर 2' में सनी देओल के दमदार एक्शन से लेकर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर लोगों को भा रही है। 22 साल बाद गदर को लेकर फैंस के बीच वहीं दिवानगी देखने को मिल रही है। केवल तीन दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कमाई के मामले में गदर 2 ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। गदर 2 इस साल यानी 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी। मूवी ने पहले दिन ही 40 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। हालांकि कमाई के मामले में यह पठान को पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि सनी देओल की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के मामले में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
#Gadar 2,#Amisha Patel,#Sunny Deol,#Gadar 2 biggest box office collection,







