भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज
(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. अगर यहां की पिच की बात करें तो ज्यादातर तो इसे बल्लेबाजों के अनुकूल ही माना जाता है। जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था, जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का ‘सबसे बड़ा ब्रेक’ लेना पड़ा. यह तेज गेंदबाज अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी कर रहा है. इससे पहले टीम इंडिया यहां चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी है। साल 2018 और साल 2022 में भारतीय टीम ने आयरलैंड के दौरे पर यहां 2-2 मुकाबलों की सीरीज खेली थी। इस बार टीम यहां तीन मैचों की सीरीज पहली बार खेलने उतरेगी।
#BCCI,#IND vs IRE 1st T20,#IND vs IRE,







