विराट कोहली ने एशिया कप और वनडे विश्व कप की चुनौती को लेकर कही ये बात
(स्पोर्ट्स डेस्क): विराट कोहली एशिया कप और वनडे विश्व कप चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं, कोहली ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसके लिए उत्साहित रहना चाहिए. जब मुश्किल आती है तो आप उत्साहित हो जाते हैं. आप डरते नहीं हैं. 15 सालों के बाद भी मुझे मुकाबले पसंद हैं. और वर्ल्ड कप उनमें से एक चुनौती है. ये मुझे उत्साहित करता है. कोहली ने कहा कि वह स्वदेश में विश्व कप में खेलने की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं. मुझे कुछ नया चाहिए जो मुझे अगले स्तर पर ले जाए. कोहली ने कहा- दबाव हमेशा रहता है। फैंस हमेशा कहते हैं कि हम (टीम) एक आईसीसी कप बहुत बुरी तरह जीतना चाहते हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। इसलिए मैं सही जगह पर हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि टीम से काफी उम्मीदें और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी ट्रॉफी जीतने की चाहत नहीं रखता।
#Virat Kohli,#BCCI,#icc world cup 2023,#Asia Cup 2023,







