जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकी ढेर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. इसके साथ ही सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है. घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी की बारामूला में दो आतंकी छिपे हैं. पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस पर फायरिंग कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आंतकियों को मार गिराया, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा. गौरतलब है कि कोकरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकियों की मूवमेंट के इनपुट के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने बुधवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया था। घेराबंदी के दौरान ही जंगल क्षेत्र में छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान सेना की 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन हुमायूं भट शहीद हो गए थे। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
#Jammu Kashmir#Baramulla Encounter#Anantnag encounter#J&K Encounter,







