ईडी ने आप नेता अमानतुल्लाह खान के ठिकानो पर की छापेमारी
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की है. हालांकि, अमानतुल्लाह पर शराब नीति मामले में कर्रवाई नहीं हुई है. उन पर वक्फ बोर्ड की जमीन का घोटाला करने का आरोप है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे. पिछले साल एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी. ईडी की ये रेड उन डायरियों को लेकर चल रही है जो पिछली साल वक्फ बोर्ड मामले में एसीबी की छापेमारी के दौरान आप विधायक के करीबी के ठिकानों से मिली थी. दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई और एसीबी ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अमानतुल्ला खान ने सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से 32 लोगों की भर्ती की। शिकायत में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और पक्षपात के भी आरोप लगाए गए हैं।
#AmanatullahKhanEDRaids#AAPParty#AmanatullahKhan,







