(स्पोर्ट्स डेस्क) : सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से मात दे दी. वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है. दूसरी जीत के बाद न्यूज़ीलैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मिचेल सैंटनर रहे। पहले उन्होंने 17 गेंद में 36 रन की पारी खेली इसके बाद 59 रन देकर पांच विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 322 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. कप्तान टॉम लाथम ने 53 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने 51 रन की पारी खेली. डेवोन कॉनवे ने 32 रन और मिशेल सेंटनर ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ही ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया. 

#WorldCup2023#ODIWorldCup#Teamindia#BCCI#ICC,