रामायण के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ा मांस-मदिरा, राम के किरदार में आयेंगे नज़र
(बॉलीवुड डेस्क): रणबीर कपूर नीतीश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अभिनेता के साथ इस फिल्म में साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री साई पल्लवी भी स्क्रीन साझा करेंगी। वह माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वही रिपोर्ट की माने तो भगवान राम का किरदार निभाने से पहले रणबीर शराब और मांस से दूरी बना लेंगे। हालांकि, इस मसले पर अभिनेता की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट की माने तो राम की तरह पवित्र होने के लिए रणबीर कपूर ने एल्कोहल और मीट त्यागने का फैसला लिया है. रणबीर अपनी पब्लिक इमेज के लिए नहीं बल्कि राम के किरदार के साथ न्याय करने के लिए एल्कोहल पीना छोड़ रहे हैं साथ ही नॉनवेज भी खाना बंद कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तब तक रणबीर पूरी तरह से एल्कोहल और नॉनवेज से दूरी बना चुके होंगे.
#RanbirKapoor#RanbirKapoorInRamayan#Ramayan#BollywoodNews,







