मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भाकियू ने बुढ़ाना की बजाज हिंदुस्थान ग्रुप की शुगर मिल पर पर बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर डीसीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया, किसानों का डीसीओ दफ्तर पर धरना चौथे दिन भी जारी रहा। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि भुगतान नहीं होने पर भैसाना मिल को इस सत्र में गन्ना नहीं दिया जाएगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने का नया सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन शुगर मिलें किसानों को गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लागत देने की बात करती है, लेकिन अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। कुछ गांवों में गन्ना सेंटर को लेकर विवाद है। ऐसे में जिला प्रशासन ग्रामीणों की मांग के अनुसार गन्ना सेंटर बनाने का काम करे। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी, किसान यहां से नहीं उठने वाला है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि चीनी मिल भुगतान के मामले में बुढ़ाना की बजाज हिंदुस्थान ग्रुप की शुगर मिल पीछे चल रही हैं । इसका असर किसान पर आर्थिक रूप से पड़ रहा है। 

#MuzaffarnagarNews#UPNews#BKU#RakeshTikait,