(स्पोर्ट्स डेस्क) : दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में 6 विकेट से हराया था. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप टाइटल जीता है. लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा है. अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों की ओर से खराब गेंदबाज़ी की गई, साथ में फील्डिंग में कंगारू टीम के हाल और भी खस्ता दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में कुल 6 कैच छोड़े.  फिर रनों का पीछा करने उतरी टीम के बल्लेबाज़ पानी की तरह बिखर गए. मार्नस लाबुशेन ने 46 रनों की सबसे बाड़ी पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया.

#ICCODIWorldCup2023#ODIWorldCup2023#WorldCup2023,