पराली जलाने की घटनाओं पर अलर्ट मोड पर योगी सरकार
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार की ओर से शुरू से तैयारी की गई है। किसी भी सूरत में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ सरकार ने किसानों में नि:शुल्क बायो-डीकम्पोजर का वितरण किया है, तो वहीं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने पराली जलाने को लेकरा कहा कि पराली के लिए एक नए सिस्टम से रोलिंग करके उसको नष्ट किया जाएगा. साथ ही प्रणाली जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
#UP Stubble Burning#Air Pollution In UP#LucknowNews#UPNews#CMYogi,







