रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इस दिन हो रही रिलीज
(बॉलीवुड डेस्क):रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का ऐसा किरदार है, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं निभाया। बीते साल रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के जरिए काफी वाहवाही लूटी। फिल्म में रणबीर का एक्शन अंदाज काफी पसंद किया गया और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ऐसे में अब फैंस रणबीर की आने वाली फिल्म 'एनिमल' के लिए बेकरार हैं। फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की अगली फिल्म रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘एनिमल’ हिंदी के साथ साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में तो दक्षिण भारत में रिलीज होगी ही, फिल्म को यूएसए में भव्य स्तर पर रिलीज करने की तैयारियां जोरों से चल रही है
#Animal Anil Kapoor #Animal#Bollywoodnews#RanveerKapoor,







