हेमंत कुमार ने ली रालोजपा की सदस्यता
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेस महासचिव दीपक बलियांन के अनुशंसा पर कोटपुतली निवासी हेमंत कुमार को पार्टी में युवा मोर्चा कोटपुतली जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, हेमंत पहले कई संगठनों मे कार्य कर चुके है, हेमंत कुमार के जुड़ते ही उनके समर्थक मे खुशी की लहर दौर उठी, इसी के गोविन्द ठाकुर ने बताया कि पार्टी का राजस्थान मे पूर्ण रूप से विस्तार किया जा रहा है हमारे सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस निर्देश पर राजस्थान की पूरी टीम भारतीय जनता पार्टी के समर्थन मे लग कर कार्य कर रही है
#Govind Thakur#Pashupati Kumar Paras#Rashtriya Lok Janshakti Party,







