टीम इंडिया 20 साल पुरानी हार का बदला लेने को तैयार
(स्पोर्ट्स डेस्क) : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल होगा। जोहानिसबर्ग में खेला गया यह मुकाबला एकतरफा था. रिंकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया था. अब एक बार फिर से दोनों मुकाबले के लिए तैयार हैं. पिछली बार टीम इंडिया 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में हार गई थी। रोहित शर्मा की सेना इस बार उस हार का बदला लेने उतरेगी। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। वह 12 साल बाद फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। अब ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मैच हो रहा हो. 2003 में ऑस्ट्रेलिया भी अपने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में आई थी, और फाइनल मैच को भी उसी अंदाज में जीतकर विश्व विजेता बनी थी. 2023 विश्व कप की बात करें तो भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है और उसकी नजर 11वीं जीत हासिल कर खिताब जीतने पर है। भारत ने ग्रुप राउंड में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब फाइनल में भी उसे शिकस्त देने का अवसर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है
#ICC World Cup 2023#ICC World Cup 2023 Final#ODI World cup 2023#IND vs AUS Final,







