भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी टी20 में 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की
(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की. मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद कंगारुओं को 161 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं रवि बिश्नोई ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वारश्विस और जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए. अक्षर पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रनों का योगदान दिया. अंतिम क्षणों में मैच रोमांचक बन गया था. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन मुकेश और अर्शदीप ने इनका अच्छी तरह से बचाव करके भारत को जीत दिलाई. भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज 4-1 से अपने नाम की. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज सिर्फ 3 रन ही बना सके.
#IDFCFIRSTBank#IND vs AUS 5th T20#IND Vs AUS#T20#India Vs Australia#TeamIndia#BCCI,







