अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट टली
(बॉलीवुड डेस्क): एंटरनमेंट और हंसी के डबल डोज से भरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ’हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट मेकर्स ने टाल दी है. मेकर्स ने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को 2024 में रिलीज करने का प्लान बनाया था लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. पहली तस्वीर में अनाउंस किया गया है कि इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी जून 2025 में बैक करेगी. इसके साथ ही एक और तस्वीर में टीम की ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की गई है. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिलहाल अक्षय कुमार और रितेश देशमुखे के नाम हाउसफुल 5 के लिए कंफर्म हुए हैं. रूमर्स हैं कि जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी अपकमिंग फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.
#Housefull 5#Bollywoodnews#Housefull 5 Release Date#Akshaykumar,







