लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर डॉ. आम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.  इसके साथ ही सरकार से गरीबों की दुर्दशा के लिए अपनी मांग रखी है. मायावती ने कहा कि देश में रोजी-रोटी के अति-अभाव से त्रस्त एवं अभिशप्त हालात को स्वीकार करते हुए यहां के 81 करोड़ से अधिक गरीब व जरूरतमन्द परिवारों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के जीवन पर मोहताज बना देना। लोगों की ऐसी दुर्दशा न तो देश की आज़ादी का सपना था और न ही यह मानवतावादी संविधान के निर्माता डाॅ. भीमराव आम्बेडकर ने कभी ऐसा सोचा था यह स्थिति अति-दुःखद.। 

#BhimRaoAmbedkar#BSP#Mayawati#MahaparinirvanDiwas2023#MahaparinirvanDiwas ,