तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी आज सीएम के तौर पर लेंगे शपथ
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में होगा. तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी आज सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले हैं.उनके साथ 12 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से एक दिन पहले उन्होंने बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. शपथ ग्रहण में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे. तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. राहुल गांधी ने रेड्डी को बधाई देते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार तेलंगाना में सभी गारंटी पूरी करेगी और ‘प्रजाला सरकार' (जनता की सरकार) साबित होगी. कांग्रेस नेतृत्व ने रेड्डी को मंगलवार को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला ‘सर्वसम्मति से' लिया। रेड्डी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
#Telangana#RevanthReddySwearinginCeremony#RevanthReddy#Congress,






