देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 08 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में  आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां आखिरी चरण में हैं.  जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आठ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वन अनुसंधान केंद्र जाएंगे जहां कार्यक्रम होना है. उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे और राज्य में निवेश के लिए आए विभिन्न प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करेंगे. 9 दिसंबर गृहमंत्री अमित शाह इस समिट में हिस्सा लेंगे.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री सीएम धामी निवेश के लिए देश से लेकर विदेशी निवेशकों को राज्य में बुला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके स्वागत के लिए प्रदेश तैयार है। 

उत्तराखंड आने वाले तमाम महमानो के लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है. इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी कार्यक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं और कार्यक्रम स्थल का दौर लगातार कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान पर पुलिस कम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर इस बार उनके दैनिक आहार के साथ-साथ उत्तराखंड के पौष्टिक अहीरों को भी उनके सामने पेश किया जाएगा. इस मौके पर उत्तराखंड में मुख्य भोजन के रूप में खाए जाने वाली झिंगोरे की खीर, भट के दुबके, लिंगुडे का साग, कंडाली का साग और साथ में मसूर की दाल मंडवे की रोटी  भी पेश की जा सकती है. यहां के पारंपरिक व्यंजनों को आधुनिकता का समावेश करते हुए सम्मेलन के दौरान मेहमानों को परोसा जाएगा। सरकार की इस पहल से यहां के व्यंजनों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। यही नहीं, मिलेट, यानी मोटे अनाज के व्यंजनों को भी मेन्यू में शामिल किया गया है। मेहमान बाजरे की रोटी व खिचड़ी, पहाड़ी तड़के वाली दाल, पहाड़ी पालक की काफली का स्वाद लेंगे। मीठे में मंडुवे व अखरोट का हलवा, झंगोरे की खीर जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। 

आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पुलिस ने वाहनों का रूट परिवर्तित किया है। करीब 1 किलोमीटर तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.

#PMModi#Narendra Modi#DestinationUttarakhand#GlobalInvestorsSummit#DestinationUttarakhandGlobalInvestorsSummit#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,,