देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 08 और 09 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते दिनांक 08 और 09 दिसंबर को नगर निगम देहरादून तथा विकासखंड-सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया हैं।  8 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में  आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

#Dehradunschoolclose#DestinationUttarakhand#GlobalInvestorsSummit#DestinationUttarakhandGlobalInvestorsSummit#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,