(बॉलीवुड डेस्क): शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं, इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ड्रॉप 4 रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “ ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़त्म भी मैं ही करूंगा... अपने उल्लू दे पठ्ठों के साथ. डंकी का ट्रेलर आपको एक जर्नी दिखाएगा जो राजू सर के विजन से शुरू हुई थी. यह आपको दोस्ती की एक पागलपन भरी यात्रा, लाइफ की कॉमेडी और ट्रेजडी और घर और परिवार के लिए पुरानी यादों में ले जाएगा.इंतज़ार ख़त्म हुआ, #DunkiDrop4 - अभी रिलीज!#Dunki 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि 'डंकी' शाहरुख और निर्देशक राजकुमार हिरानी के बीच पहला कोलैबोरेशन हैं.

##DunkiDrop4#DunkiTrailer#Bollywoodnews#EntertainmentNews#ShahRukhKhan,