T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने लॉन्च किया नया लोगो
(स्पोर्ट्स डेस्क) : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने नया लोगो लॉन्च कर दिया हैं, आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 4 जून से 30 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों और शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. आईसीसी के अनुसार, नया लोगो सबसे छोटे फॉर्मेट में जल्दी-जल्दी बदलने वाली घटनाओं को दर्शाता है. इस नए लोगो में अगले साल वर्ल्ड कप आयोजित करने वाले मेजबान देश से प्रेरित बनावट और पैटर्न शामिल हैं, लेकिन यह टी20 क्रिकेट में निरंतर ऊर्जा को भी प्रदर्शित करता है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। सभी टीमें वनडे से टी20 मोड में आ गई हैं। वहीं आईसीसी ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है।
#WorldCup2024#T20WorldCup2024#T20WorldCup#ICC#Cricketnews#Teamindia,







