नई दिल्ली ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों पर स्पीकर ने बड़ी कार्रवाई की है। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को भी विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने  30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. वही हंगामे के चलते राज्यसभा से भी 45 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वहीं तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है. 14 विपक्षी सांसदों को पहले ही पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है. बता दें कि अबतक लोकसभा और राज्यसभा के 92 सांसदों पर कार्रवाई हो चुकी है। इन सभी सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई पिछले हफ्ते हुई संसद की सुरक्षा में चूक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए की गई है। कार्रवाई तख्तियां दिखाने को लेकर की गई है।  

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, DMK सांसद टी.आर. बालू, दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय सहित 33 विपक्षी सदस्यों को सोमवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।

#MPsSuspended#ParliamentWinterSession#ParliamentSecurityBreach,