(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले एकदिवसीय मैच में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 27.3 ओवर में सिर्फ 117 रनों पर ऑल-आउट कर दिया, और फिर 16.4 ओवर यानी कुल 100 गेंदों में 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिये।  भारत की तरफ से साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर इस मैच में 9 विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान ने गेदंबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।  टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके निकले. सुदर्शन के साथ तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कल वर्ल्ड कप फाइनल मैच हारने के बाद पहली बार कोई वनडे मैच खेला, और उसमें मेज़बान साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 200 गेंद शेष रहते मैच हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे, और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दसवां मैच जीता है.

#INDvsSA#BCCI#ICC#Cricketnews#Teamindia#INDvsSAODISeries,