पीएम नरेंद्र मोदी ने किया काशी में बन रहे स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन
वाराणसी /खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां उन्होंने उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर को बनाने में 100 करोड़ की लागत आई है। वहीं 20 साल में यह बनकर तैयार हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मंदिर में एकसाथ 20 हजार लोग योगाभ्यास कर सकते हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। स्वर्वेद महामंदिर काफी अनोखा है. दरअसल, इस मंदिर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं है. इस मंदिर में पूजा नहीं होगी, बल्कि ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए योग साधना होगी. काशी में स्थित इस मंदिर को महामंदिर को योग साधकों की साधना के लिए बनवाया गया है.
#PMNarendraModiVaranasiVisit#PMModi#PMModiInVaranasi,







