(स्पोर्ट्स डेस्क) : तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हरा दिया इसी के साथ टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने में सफल हुआ है। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में उसने सीरीज को अपने नाम किया था। पार्ल के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर बल्लेबाजी को उतरी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा. तिलक वर्मा ने भी 77 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया.  रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन, पहला वनडे खेलने वाले रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 22 और कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। टोनी डि जॉर्जी (81), हेनरिक क्लासेन (21), विआन मुल्डर (1), डेविड मिलर (10) बैक टू बैक पवेलियन लौटे. केशव महाराज (14), लिजाड विलियम्स (2) और ब्यूरन हेंडरिक्स (18) भी सस्ते में आउट हुए और पूरी प्रोटियाज टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई. यहां भारतीय टीम के लिए अर्शदीप ने चार, आवेश और वाशिंगटन ने दो-दो व मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया. 

#SanjuSamson#KLRahul#INDvsSA2023#INDvsSA#India-SouthAfrica3rdODI#BCCI#Teamindia,