विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस, सपा ने दिखाई गठबंधन की ताकत
लखनऊ खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): संसद मे विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध मे इंडिया गठबंधन द्वारा का देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में संसद के किसी सत्र में इतनी बड़ी संख्या में सांसद निलंबित नहीं हुए हैं जितने मौजूदा शीतकालीन सत्र में हो चुके हैं। मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल के दौरान 59 सांसद सस्पेंड किए गए थे. इनमें लोकसभा के 52 और राज्यसभा के 7 सांसद थे. मनमोहन सरकार के पहले कार्यकाल यानी की 2004 से 2009 तक सिर्फ 5 सांसद निलंबित किए गए थे. सांसदों के निलंबन को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की ताकत को दिखाने का कार्य किया है। एक साथ वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जनपद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर संदेश दिया गया कि आने वाले समय में सपा और कांग्रेस के नेता ही नही बल्कि कार्यकर्ता भी I.N.D.I.A गठबंधन का साथ देने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बीच संसद में हंगामा करने वाले विपक्ष 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में विपक्ष ने निलंबन को लेकर लोकतंत्र को खतरा बताते हुए देशव्यापी धरने का आवाह्न किया है।
#VaranasiNews#UPNews#LucknowNews#INDIA,







