अरबाज खान फिर से बंधेगे शादी के बंधन में !
(बॉलीवुड डेस्क): मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ख़बरों के मुताबिक अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रही हैं और वह 24 दिसंबर को एक बार फिर करने जा रहे है। वह 24 दिसंबर को शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में केवल परिवार के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। शादी मुंबई में होगी। शूरा और अरबाज की मुलाकात पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है
#ArbaazKhan#Bollywoodnews#GiorgiaAndriani ,







