यूकेडी नेताओं ने भू-कानून एवं मूल निवास को लेकर सीएम धामी से की मुलाकात
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी तथा पुष्पेश त्रिपाठी ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में भू-कानून एवं मूल निवास तथा अन्य विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
#UKD#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,







